शादी का झाॅसा देकर दुष्कर्म के मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने शादी का झाॅसा देकर दुष्कर्म के मामले में नामजद मुकदमा दर्त किया है। आरोप हेै कि शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती से अवैध संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बना ली। युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी वीडियो एवं फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक और युवती दोनों ही मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी है। बहादराबाद क्षेत्र में किराए के मकान पर रहते हैं। शिकायतकर्ता युवती का आरोप है कि पांच माह पहले युवक के साथ जान-पहचान हुई थी। एक समुदाय के होने के चलते दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। युवती का आरोप है कि युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झांसा दिया। लेकिन अब शादी के लिए दबाव बनाया गया तो युवक दूरी बनाने लगा। आरोप है कि युवक ने शारीरिक संबंध बनाते समय अश्लील वीडियो भी बना ली। वीडियो को आसपास के युवकों को दिखाया। साथ उसके मूल गांव में भी वीडियो को वायरल कर दिया है। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि मुर्सलिन उर्फ गुल्लू पुत्र जाहिद निवासी मुजफ्फरनगर थाना शाहपुर हाल बहादराबाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।