श्रीराम का मंदिर विश्व दर्शनीय व विश्व वंदनीय होगा

हरिद्वार। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम जन जन के आराध्य हैं और प्रत्येक भारतवासी के हृदय में विराजमान हैं। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने जा रहा प्रभु श्रीराम का मंदिर विश्व दर्शनीय व विश्व वंदनीय होगा। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को होने वाले श्रीराम जन्म भूमि पूजन में उनके पूज्य गुरूदेव युगपुरूष स्वामी परमानन्द गिरी महाराज भाग ले रहे हैं। जो हरिद्वार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि स्वामी परमानन्द गिरी महाराज देवभूमि उत्तराखण्ड हरिद्वार की पवित्र भूमि व मां गंगा का पवित्र जल राम जन्म भूमि पूजन के लिए लेकर तीन अगस्त को रवाना होंगे। राम जन्म भूमि पूजन को लेकर प्रत्येक भारतवासी के मन में उत्साह का माहौल है। क्योंकि बरसों के इंतजार के बाद और लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के पश्चात अब यह अवसर आया है कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने जा रहा है। अयोध्या में रामलला का मंदिर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र बिन्दु होगा। अयोध्या में रामलला का मंदिर करोड़ों हिन्दुओं को मनोकामनाओं की पूर्ति का माध्यम होगा। इस दौरान स्वामी नत्थीनंद गिरी, महंत विकास गिरी, आचार्य मनीष जोशी, स्वामी मोनू गिरी, सुनील दत्त, नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे।