ठेका प्रथा लागू करने के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में ठेका प्रथा लागू करने के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया। कुलसचिव कार्यालय के समीप अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पिं्रस लोहट ने कहा कि कुलपति और कुलसचिव से ठेका प्रथा को लेकर कई बार वार्ता की गई। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जिलाध्यक्ष संदीप चनालिया ने आरोप लगाया कि कुलपति की ओर से 18 वर्ष पहले का आदेश दिखाकर सफाई कर्मचारी और मालियों को गुमराह किया जा रहा है। शाखा अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुरुकुल को स्वच्छ रखने में अहम योगदान निभाया। पर गुरुकुल मैनेजमेंट ने सभी सफाई कर्मचारियों की सैलरी से 30 फीसदी की कटौती की। धरना देने वालों में वालों में जिला महामंत्री विपिन घावरी, शिवा, जॉनी, संदीप, सागर, बंटी, मनीष, रोहन, आकाश, हरेंद्र, सतपाल, विशाल, ललित, ऋतु, विक्की, सुशील, जाकिर, मनीषा, मानसी, रेनू सोनिया, उषा, रानी आदि शामिल रहे।