भाजपा विधायकों के दवाब के चलते हुई कार्रवाई: चरणजीत पाहवा
हरिद्वार। शिवसेना नेता चरणजीत पाहवा ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कनखल थाने की घटना पर बोलते हुए कहा कि छोटी-मोटी नोंकझोंक को लेकर विधायकों द्वारा थाने का घेराव तो किया गया साथ ही कोतवाली प्रभारी पर कार्रवाई भी कराना पुलिस कर्मियों का मनोबल गिराने जैसा है। उन्हांेने कहा कि सत्ता की हनक के चलते कनखल थाना प्रभारी पर विधायकों द्वारा दवाब बनाकर कार्रवाई किया जाना समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि नांेक-झोंक की घटनाएं आये दिन होती रहती है पुलिस अपनी कार्यकुशलता से ऐसी घटनाओं के फैसले भी विवेकपूर्ण कर लेती है लेकिन भाजपा विधायकों द्वारा संघ के पदाधिकारियों के साथ की गयी घटना पर इतना बड़ा बवाल करने की क्या आवश्यकता थी। चरणजीत पाहवा ने कहा कि जनहित के मामलों में भाजपा विधायक कभी भी इस रूप में सक्रिय नहीं दिखायी देते। कई मामलों में निष्पक्ष मांग के बावजूद लोगों को न्याय नहीं मिल पाता है लेकिन भाजपा विधायकों द्वारा छोटे से मामलों को इतना बड़ा तूल दिया गया जो कि विधायकों की गलत कार्यशैली को दर्शा रहा है। जनता के बीच भी इस घटना को लेकर सकारात्मक संदेश नहीं पहुंचा। चरणजीत पाहवा ने कहा कि पुलिस का मनोबल बढ़ाने के बजाय घटाया गया। उन्हांेने कहा कि कोरोना काल में पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी देकर लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं ऐसे में विधायकों द्वारा हठधर्मिता दिखाते हुए कनखल थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई किया जाना सत्ता के दवाब को दर्शाने वाला है।