दम्पत्ति ने लगाया पड़ोसियों के उपर परेशान करने का आरोप
हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी एक दंपती ने अपने पड़ोसियों के उपर संगीन आरोप लगाये। जिनमें एक भेलकर्मी हैं। दम्पत्ति का आरोप है कि भेलकर्मी ने चार साल पहले घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। इस मामले को लेकर कोर्ट केस हुआ,जिसे वापस लेने का दबाव बनाने के लिए आरोपियों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। कोर्ट केस वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए ज्वालापुर आंबेडकरनगर क्षेत्र निवासी शिक्षक ने बताया कि वह नैनीताल के एक सरकारी स्कूल में तैनात है। आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में पत्नी के घर पर अकेले रहने के दौरान पड़ोस में रहने वाले भेलकर्मी ने उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस से भी उन्होंने शिकायत की, लेकिन उस समय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। आरोप है कि हाईकोर्ट से नोटिस आने के बाद से भेलकर्मी अपने साले व कुछ अन्य आरोपितों के साथ मिलकर उनके परिवार को तंग करता आ रहा है। नौ जून को भी आरोपित ने पीड़िता के साथ गालीगलौज कर केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि सीओ सिटी से शिकायत करने के बाद 22 अगस्त को रेल पुलिस चैकी बुलाने के दौरान भी आरोपित ने पुलिस के साथ मिलकर उन्हें परेशान किया। बाद में पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। दंपती ने आरोपितों से खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।