इसराना ने जीता 43 इंच टीवी
हरिद्वार। अग्रणी मोबाईल कंपनी रियलमी द्वारा यूथ डे आफर में ग्राम पदार्था निवासी इसराना ने लक्की ड्रा में 43 इंच का रियलमी टीवी जीता है। कनखल स्थित स्मार्ट मोबाईल शाॅप पर कंपनी के अधिकारियों ने इसराना को टीवी सौंपा। लक्की ड्रा में टीवी जीतने पर इसराना ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उन्होंने रियलमी मोबाईल खरीदा था। कंपनी द्वारा यूथ डे के अवसर पर चलायी जा रही योजना के तहत लक्की ड्रा में टीवी निकलने पर वे बेहद खुश हैं। मोबाईल के साथ टीवी भी मिलने पर उनकी खुशी दोगुनी हो गयी है। स्मार्ट मोबाईल शाॅप के स्वामी विवेक गुप्ता ने बताया कि कंपनी की ओर से यूथ डे के अवसर पर 24 से 28 अगस्त तक चलाए जा रहे विशेष आॅफर के तहत ग्राहकों को डिस्काउंट के साथ 43 इंच टीवी जीतने का मौका मिल रहा है। ग्राहकों को कंपनी का यह आफर बेहद पसंद आ रहा है। कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो को मदद पहुंचाने के माध्यम से ईनामी योजना चलायी जा रही है। जिसका लाभ अवश्य ही लोगों को मिल रहा है।