जनपद में कोरोना का कहर एक दिन में 183 नये कोरोना संक्रमित की पहचान
हरिद्वार। कोविड19 का कहर जनपद में जारी है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामले में अचानक उछाल आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम लोगों की चिन्ताएं बढ़ने लगी है। शुक्रवार को जनपद में एक साथ 183 कोरोना के नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही संक्रमण की गिरफ्रत में कई विभागों के कर्मचारी भी आने लगे है। कोषागार,परिवहन विभाग के साथ ही चिकित्सा विभाग के 19 कार्मिक कोरोना की चपेट में आ गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को जनपद में 183 कोरोना के नये संक्रमित की पहचान की गयी। जबकि तीन हजार से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार अभी भी है। जनपद में कटेनमेंट जाने की संख्या भी चार सौ से उपर पहुच गयी है। शुक्रवार को 1700 लोगो के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गये। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4234 हो गयी। हलांकि एक्टिव केस 420 है। 31लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। 1700 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। दूसरी ओर 3308लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद में वर्तमान में 403 कटेनमेंट जोन हो गयी है। शुक्रवार को हरिद्वार शहरी क्षेत्र में 104,बहादराबाद क्षेत्र में 26,रूड़की क्षेत्र में 47,लक्सर व भगवानपुर में तीन-तीन संक्रमितों की पहचान की गयी। इनमें से नारसन क्षेत्र में 7 बैंक कर्मचारियों के अलावा एक-एक कार्यक्रम विभाग व चकबन्दी के अलावा चार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की पहचान की गयी। इसके अलावा कोषागार में भी पांच कर्मियों के संक्रमित होने की सूचना है।