जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार,गुरूवार को मिले 90नये मरीज

हरिद्वार। जनपद में कोरोना का संक्रमण की रफ्रतार तेजी से जारी है। गुरूवार को 90नये कोविड19 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या चार हजार को पार कर गयी। 35 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल जनपद में 3755लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट आना बाकी है।गुरूवार को 1350लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। दूसरी ओर जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 321 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरूवार को 90 नये कोविड19 मरीज की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना से संक्रमितों की संख्या चार हजार को पार करते हुए 4048 हो गयी । जनपद से अब तक 59729 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 54801 लोगों की जांच रिर्पोट आई है,इनमें से 50753 नेगेटिव,4048पाॅजिटिव के अलावा 3755 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 321 हो गयी है।गुरूवार को हरिद्वार शहर से 19,बहादराबाद क्षेत्र से 51,रूड़की क्षेत्र से 18 तथा भगवानपुर से दो मरीजों की पहचान की गयी।लेकिन खास बात यह है कि 28ऐसे संक्रमित मरीज की पहचान भी हुई,जिनसे सम्पर्क नही हो पाया।  



कोरोना संक्रमण एआरटीओ दफ्तर तक भी पहुंच गया है। रोशनाबाद स्थित एआरटीओ दफ्तर में एक कर्मचारी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे दो दिन एआरटीओ दफ्तर बंद रहेगा। एआरटीओ प्रशासन मनीष तिवारी ने बताया कि कार्यालय के एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिससे एहतियात के तौर पर शुक्रवार व शनिवार को दफ्तर को सैनिटाइज किया जाएगा, जिससे इस दिन दफ्तर में कोई भी काम नहीं हो सकेंगे। सोमवार से ही दफ्तर में फिर से कामकाज शुरू हो सकेगा।