जनपद में कोरोना वायरस का कहर जारी 122 नये संक्रमितों की पहचान
पथरी में तैनात सिपाही की विकासनगर में कोरोना से मौत
हरिद्वारहरिद्वार। जनपद में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को भी 122नये कोरोना मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या साढे चार हजार से उपर पहुच गयी। कोरोना का कहर अब सरकारी कार्यालयों में पहुच गया। रविवार को 38लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही रविवार को 1369 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। फिलहाल जनपद में 3028 लोगों की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या 443 हो गयी है।रविवार को भी बड़ी संख्या में सरकारी मुलाजिम भी कोरोना के शिकार हुये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को जनपद में 122 कोविड19 के नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 4508 हो गयी। इनमें से 418 एक्टिव केस है,जिसे विभिन्न कोविड केयर केन्द्रों में भर्ती किया गया है। 38लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में 4205 व्यक्तियों को भर्ती किया गया है। रविवार को 1369 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। अभी भी 3028लोगों के सैंपल की जांच रिपोट का इंतजार है। रविवार को हरिद्वार शहर से 63,बहादराबाद क्षेत्र से 41,रूड़की क्षेत्र से 18 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के 7,पुलिस विभाग के 3 के अलावा जिलाधिकारी कार्यालय के 5 तथा उपजिलाधिकारी कार्यालय के दो कार्मिक भी पाॅजिटिव पाये गये है।