कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड में प्रदेश उपाध्यक्ष बने विशाल राठौर

हरिद्वार। राहुल गांधी एक्शन फोर्स के अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रभारी हरिद्वार कांग्रेस एससी विभाग के विशाल राठौर को कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड में प्रदेश उपाध्यक्ष पद की नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस मौके पर विशाल राठौर ने कहा कि कांगे्रस सेवादल की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। कर्मठ ईमानदार साफ छवि के युवाओं को सेवादल में सम्मिलित किया जायेगा। उत्तराखण्ड में कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए वृहद स्तर पर युवाआंे को जोड़ने का अभियान चलाया जायेगा। सेवादल के कार्यकत्र्ता हमेशा ही समाजोत्थान में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं। युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए सेवादल के पदाधिकारी अनेकों आयोजन कर युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं। विशाल राठौर ने कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी, यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष किशोर कण्डारी, सेवादल के उत्तराखण्ड प्रभारी डाॅ. अमरजीत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवादल के लालजी देसाई का आभार प्रकट किया। बलराम सिंह राठौर व रजत जैन ने कहा कि विशाल राठौर हमेशा ही जनहित के मुद्दों को अपने स्तर से उठाते चले आ रहे हैं। कांग्रेस सेवादल में युवाआंे को ऊर्जा के साथ जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर स्वागत करने वालों मंे मुख्य रूप से पूर्व सभासद बलराम सिंह राठौर, जयपाल सिंह, सोनू दबाड़े, जगपाल सिंह, विनायक राठौर, वेदान्त राठौर, नमन चन्द्रा, अभिषेक यादव, दिगविजय यादव, लक्की वर्मा, मंजीत नौटियाल, हैप्पी नेगी, सुनील सिंह, नवीन चिंटू, संदीप कुमार, दीपक अम्बेडकर, अमन राठौर, मोनिका धवन, समीर खान, अभिषेक यादव, मंजू रानी, नितिन यादव, रजत जैन, विकास चन्द्रा, अमित राजपूत, नितिन कौशिक समेत अनेक कांग्रेस कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।