कोर्ट मैरिज के इरादे से तहसील पहुचे प्रेमी जोड़े को भीम आर्मी के कार्यकत्र्ताओं ने पकड़ा
हरिद्वार। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने तहसील में एक प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया, जबकि कोर्ट मैरिज के इरादे से तहसील पहुंचा एक अन्य प्रेमी जोड़ा वहां से भाग निकला। पुलिस की पूछताछ में पूरी कहानी स्पष्ट होने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। सिडकुल की अलग-अलग कंपनियों में काम करने वाले बिजनौर के दो युवक और दो युवतियां हरिद्वार तहसील पहुंचे थे। इनमें एक प्रेमी जोड़े को कोर्ट मैरिज करनी थी। जबकि दूसरा जोड़ा उनकी मदद के लिए आया था। युवक और युवती के अलग-अलग समुदाय से होने की जानकारी लगने पर भीम आर्मी कार्यकर्ता तहसील पहुंच गए। उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर खड़े युवक-युवती को पकड़ लिया और हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस तहसील पहुंची और उन्हें कोतवाली ले आई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर युवक-युवती ने बताया कि उनके साथ आए दूसरे प्रेमी जोड़े को शादी करनी थी। हंगामे के दौरान वह डर कर भाग निकले। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि जिस युवक-युवती को तहसील में पकड़ा गया था, वह शादी करने नहीं आए थे। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।