लोगों को डंेगू व कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य कर रहे

हरिद्वार, 30 अगस्त। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आवाह्न पर प्रदेश भर में डेंगू व कोरोना से बचाव हेतु रविवार को चलाये जा रहे सफाई व जागरूकता अभियान के तहत वार्ड नं. 3 में नगर निगम की कर अधीक्षका सुनीता सक्सेना व कर निरीक्षक नवीन कुमार के संयोजन में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में सघन सफाई अभियान चलाया गया। समाजसेवी पं. नारायणदत्त भट्ट ने छिड़काव मशीन चलाकर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। पूर्व डीजीसी भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के आवाह्न पर रविवार को समूचे उत्तराखण्ड में डंेगू को परास्त करने के लिए स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भाजपा कार्यकत्र्ता क्षेत्रवासियों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का सहयोग लेकर प्रत्येक गली-मौहल्ले में जाकर नगर निगम की टीम के साथ सफाई करवाते हुए लोगों को डंेगू व कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि निरन्तर सफाई व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव से ही डेंगू व कोरोना से मुक्ति मिलेगी। प्रत्येक नागरिक को जागरूक रहते हुए अपने आस-पास की स्वच्छता को कायम करना होगा जिससे डेंगू व कोरोना को परास्त करने में सफलता मिलेगी। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि महिलाओं व बच्चों को विशेष रूप से जागरूक रहना होगा क्योंकि वह अधिकांश समय घर पर ही बीताते हैं। डेंगू का मच्छर सदैव साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए अपने घर के आस-पास, कूलर, फ्रिज, पुराने टायर, बड़े बत्र्तनों में पानी जमा न होने दें। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आज समूचे कैलाश गली, रामायण सत्संग भवन में वृहद स्तर पर नगर निगम की टीम ने नमामि गंगे, आकांक्षा इण्टर प्राइजेज व क्षेत्रवासियों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया है। इसके तहत सभी गलियों में साफ-सफाई कराते हुए चूने व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया तथा कोरोना व डेंगू के दृष्टिगत प्रत्येक घर को सेनेटाइज करने के साथ-साथ कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया है। भाजपा मण्डल महामंत्री तरूण नैयर ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में जिस प्रकार निरन्तर वार्ड नं. 3 दुर्गानगर भूपतवाला में स्वच्छता व जन जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है वह अत्यन्त सराहनीय व प्रेरणादायक है। मां गंगा भगीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जन मानस में भय का वातावरण है। ऐसे में बरसात के मौसम में डंेगू का खतरा बना रहता है। कोरोना महामारी के चलते साफ-सफाई की विशेष आवश्यकता रहती है। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रयास से नगर निगम की टीम ने अन्य समाजसेवी संस्थाओं व क्षेत्रवासियों के सहयोग से समूचे वार्ड में बेहतर सफाई करने के साथ-साथ बिजली व पानी की लाइन डालने के कारण हुए गड्ढों को भरने के साथ-साथ मलवा व रोड़े-पत्थरों को हटाने का भी कार्य किया है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व समाजसेवी बलदेव कश्यप ने कहा कि आज जिस प्रकार कैलाश गली व रामायण सत्संग भवन में नगर निगम की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ-साथ अनेक स्थानों में पानी में उत्पन्न डंेगू के लार्वा को नष्ट करने का काम किया है, जिससे क्षेत्रवासियों को डंेगू के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी। युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि क्षेत्र में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से जहां क्षेत्र को कूड़े की गंदगी व बीमारियों से मुक्ति मिली है वहीं क्षेत्रवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। व्यापारी नेता अनुपम त्यागी व भाजयुमो के वार्ड अध्यक्ष भारत नन्दा ने कहा कि पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में समूचे वार्ड में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अगले चरण में शेर गली व पावनधाम मार्ग पर सफाई अभियान चलाया जायेेगा। इस अवसर पर समूचे कैलाश गली व रामायण सत्संग भवन क्षेत्र की प्रत्येक गलियों में नगर निगम कर्मियों व क्षेत्रवासियों ने सामूहिक रूप से सफाई करते हुए क्षेत्रवासियों को पत्रक देकर डंेगू के प्रति जागरूक किया। साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व प्रत्येक घर व गली में किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पं. नारायणदत्त भट्ट, प्रदीप कुमार मिश्रा, सूर्यकान्त शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, मुकुल नारायण झा, विकास शर्मा, रूपेश शर्मा, मोहित विश्वनोई, भारत नन्दा, सोनू पंडित, अनुपम त्यागी, अश्विनी विश्वनोई, अमित भट्ट, हरीश अरोड़ा, लवली, मनोज कुमार, ओमकार प्रजापति, विक्की प्रजापति, देवेन्द्र रिक्खी, दीपक चैहान, शरद यादव, अजय, पवन, सुशील शर्मा, विशाल सहगल, सन्नी अरोड़ा, गीता यादव, दिनेश शर्मा,  आदि के साथ ही नगर निगम की कर अधीक्षका सुनीता सक्सेना, कर निरीक्षक नवीन कुमार, सफाई नायक सुभाष खैरवाल, गोपाल हवलदार, आकांक्षा इण्टर प्राइजेज से अनिल त्रिपाठी, अर्जुन कुमार, अरूण कुमार, अर्जुन, काली चरण समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने सफाई अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया