प्रतिवर्ष आयोजन होने वाला गुघाल मेला कोरोना के चलते स्थगित कर दिया

हरिद्वार। ज्वालापुर के पांडेवाला स्थित गुघाल मंदिर में प्रतिवर्ष आयोजन होने वाला गुघाल मेला कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान की बैठक में मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया। महेश कुमार तुम्बड़िया व उमाशंकर वशिष्ठ ने बताया कि तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन के निर्देशों के तहत मेला स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष धूमधाम व भव्यता से होने वाले गुघाल मेलेे के दौरान इस वर्ष प्रतीकात्मक रूप से गोगा महाराज की पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का असर प्रत्येक गतिविधि पर पड़ा है। धार्मिक गतिविधियां भी कोरोना से प्रभावित हुई है। प्रतिवर्ष लगने वाले गुघाल मेले में जनपद हरिद्वार के साथ उत्तर प्रदेश से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते आम श्रद्धालुओं के मंदिर पर प्रवेश प्रतिबंध लगाया गया है। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के पदाधिकारी ही मंदिर में पूजा अर्चना संपन्न करेंगे। इस अवसर पर निर्मल गोस्वामी, अनिल कौशिक, संजय खजानके, विपुल मिश्रोटे, अरविन्द राणा, गोपाल प्रधान, श्यामसुंदर वशिष्ठ, प्रदीप निगारे आदि मौजूद रहे।