प्रेमनगर आश्रम से पुलिस चैकी शिव बिहार तक साइकिल यात्रा का आयोजन

हरिद्वार। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती हरिद्वार के माध्यम से शनिवार को हरिद्वार में प्रेमनगर आश्रम से पुलिस चैकी शिव बिहार तक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रदेश सह मंत्री सोहन वीर राणा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण कीड़ा भारती व्यापक स्तर पर खेल के आयोजन नहीं कर पाई परंतु खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने की दृष्टि से साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें 30 से अधिक खिलाड़ियों ने साइकिल पर यात्रा कर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए एक संदेश देने का काम किया उन्होंने कहा कि क्रीड़ा भारती द्वारा देशभर में विभिन्न प्रकार के खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक खिलाड़ी के मन में एक उत्साह रहता है और हर खिलाड़ी को प्रोत्साहन देने के लिए क्रीड़ा भारती नियमित कार्य कर रही है।साइकिल यात्रा प्रेमनगर पुल से आरम्भ होकर चंद्राचार्य चैक से आर्यनगर चैक से ऊंची सड़क से पंजाबी धर्मशाला होते हुए रेल पुलिस चैकी के समीप शिव विहार में प्रवीन अरोड़ा के आवास पर संपन्न हुई सइस साइकिल यात्रा के अवसर पर क्रीड़ा भारती की ओर से जिला संयोजक चन्दन सैनी, अध्यक्ष महिला विंग गीता नेगी, प्रांत मीडिया प्रभारी राजवीर सिंह तोमर, नरेंद्र गिरी समेत वॉइस ऑफ हेल्दी नेशन की ओर से डॉ. जितेन्द्र सिंह, डा संदीप कपूर, विकास गुलाटी, सुदीप बेनर्जी, संजीव मेहता, हरविंदर उप्पल, पंकज कुमार, गौरव अरोड़ा, पंकज सेठी, प्रवीन अरोड़ा, अपूर्व दुबे, निशांत यादव, अनूप कुमार, देवेंद्र मनचंदा उपस्थित रहेस