शादी से इनकार के बाद नाराज नाबालिग ने फाॅसी लगाकर दे दी जान,पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त खड़खड़ी क्षेत्र के रामगढ़ में आत्महत्या करने वाले नाबालिग ने प्रेमिका के नाराज होने के बाद आत्महत्या कर ली। अंतिम समय में नाबालिग अपनी नाबालिग प्रेमिका से ही फोन पर बात कर रहा था। इस मामले का खुलासा मोबाइल फोन की काॅल डिटेल से हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने शादी की बात से इनकार कर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त खडखड़ी चैकी के रामबढ़ मौहल्ले में बीती बुधवार शाम को एक नाबालिग ने फंदे में लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन मृतक के कान में मोबाइल के हेड फोन लगे थे, जिससे पुलिस मान रही थी कि आत्महत्या से पहले वह फोन पर बात कर रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। नाबालिग मोबाइल पर अपनी नाबालिग प्रेमिका से बात कर रहा था। आसपास के लोगों का कहना है कि प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से वह परेशान चल रहा था। बुधवार दोपहर को नाबालिग ने अपनी पड़ोसी महिला को इस बात की जानकारी दी थी। नाबालिग हरिद्वार में अपने बड़े भाई के साथ रहता था, जबकि उसकी मां इन दिनों पश्चिम बंगाल गई हैं। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।