ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत,अज्ञात का शव गंगनहर से बरामद
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त लाल पुल के निकट ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुनिलस के अनुसार बीती रात ज्वालापुर क्षेत्र के लालपुल के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में ही गोविंद घाट के पास गंगनहर में एक शव तैरता हुआ मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी के अनुसार शव की शिनाख्त कराई जा रही है।