उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित
हरिद्वार। ऑल इंडिया ब्राहमण फेडरेशन से संबद्ध उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा की बैठक भगत सिंह चैक स्थित जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के सभागार में नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संस्था के पंजीकरण तथा नव कार्यकारिणी गठन पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को अध्यक्ष पद से संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव मानवता का प्रतिनिधित्व किया है और देश एवं समाज की वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप ब्राह्मण समाज में एकजुटता की आवश्यकता है। कार्यक्रम के आयोजक पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज निस्वार्थ भावना से संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए कार्य करता है तथा समाज में एक आदर्श के रूप में संदेश देने के लिए हमें पौराणिक मान्यताओं के अनुरूप गरिमा बनानी होगी। उन्होंने संपूर्ण विप्र समाज से एकजुट होकर राष्ट्र हित के कार्यों में जुड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि हमारी नई कार्यकारणी निश्चित ही जन भावनाओं पर खरी उतरेगी। बैठक को महंत अमनदीप, पंडित अरुण सारस्वत, डॉक्टर संध्या शर्मा, पंडित प्रदीप शर्मा, पंडित पदम प्रसाद द्विवेदी तथा पंडित कपिल देव तिवारी ने भी संबोधित किया, बैठक में जिन मुख्य पदों पर आम सहमति बनी उनमें प्रमुख हैं संरक्षक -काली पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी एवं नगर विकास मंत्री मदन कौशिक, संयोजक अरुण सारस्वत ,अध्यक्ष -पंडित पदम प्रकाश शर्मा तथा कोषाध्यक्ष का दायित्व महंत अमनदीप को सौंपा गया। बैठक का संचालन हिंदी के प्रकांड पंडित नरेश मोहन ने किया ,इस अवसर पर श्रीमती सुमन पंत, अनिल शर्मा, पंडित सौरभ शर्मा ,अशोक शर्मा ,पंडित गिरी शंकर शर्मा, पंडित मनोज शुक्ला ,पंडित राजकुमार शर्मा ,पंडित आलोक शर्मा, पंडित विपिन वशिष्ठ ,डॉ सतीश पंत, अवनीश मिश्र, पंडित विनीत तिवारी ,,डॉ अभिषेक भारद्वाज ,पंडित देवेश वशिष्ठ, पंडित शशि भूषण पांडे तथा पंडित संजय शर्मा सहित विशिष्ट विप्र जन उपस्थित थे, अंत में पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।