विधायक आदेश चैहान ने किया सीवर व सड़क निर्माण का शुभारम्भ

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर वार्ड नं.- 57 गुप्ता कॉलोनी में सीवर लाइन व दो सड़कों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगतार विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जगजीतपुर क्षेत्र में सीवर लाइन डलने से अब लोगों को सेफ्टी टैंक से निजात मिलेगी। उनका कहा कि गैस पाइपलाइन काम शुरू किया गया है। जगजीतपुर के अंदर गैस के कनेक्शन देने शुरू कर दिए हैं और सिलेंडर लाने-ले जाने का काम खत्म होगा तथा नेचुरल गैस सस्ती भी है और वह नुकसानदायक भी नहीं है। उससे कोई खतरा भी नहीं होगा। जगजीतपुर वार्ड नं-57 के पार्षद मनोज प्रालिया और कॉलोनी की समिति राधा कृष्ण विहार रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने विधायक आदेश चैहान का आभार प्रकट किया। उद्घाटन में मुख्य रूप से पार्षद लोकेश पाल, पार्षद विकास कुमार, पार्षद नागेंद्र राणा, भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह, विपिन शर्मा, प्रदीप कुमार, पूर्व प्रधान पप्पू, अमित वालिया, कमल प्रधान, सनी, समाजसेवी कमल राजपूत, सोसायटी समिति के अध्यक्ष रजनीश कुमार, विपिन, अभिलाष वालिया, नीरज, विष्णु धीमान, पंकज मिश्रा, सत्यवीर सिंह, संगीत गुप्ता, हरविंदर आदि मौजूद रहे।