डेंगू के बचाव के लिए जागरूकता अभियान
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने बैठक कर डेंगू के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है। रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में डेंगू का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में जागरूक रहकर ही कोरोना व डेंगू को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिस प्रकार सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग किया जा रहा है। उसी प्रकार डेंगू से बचाव के लिए घर में पानी एकत्र ना होंने दें। डेंगू का लार्वा साफ पानी में पनपता है। इसलिए फ्रिज की ट्रे, कूलर, गमलों, पुराने टायर आदि में पानी इकठ्ठा ना होंने दें। अशोक अग्रवाल ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य घर घर जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के उपाय बताएंगें। बैठक में जयभगवान गुप्ता, महावीर मित्तल, रविन्द्र गुप्ता, आशु गुप्ता, डा.अजय, विनीत अग्रवाल, विपुल गोयल, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।