घर में घुसकर मारपीट के मामले में सात के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। मेला अस्पताल के पूर्व सीएमएस डॉ एसके सिंह के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उनके भतीजे और बेटे पर हमला बोल दिया। इस मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 7 हमलावरों को नामजद करते हुए कई अन्य के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट में पूर्व सीएमएस के भतीजे के चोट लगी है। डा. सिंह ने शिकायत देकर बताया कि वह पिछले कई सालों से रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी में रहते हैं। घटना रविवार रात की है जब उनका बेटा और भतीजा गणेश प्रताप सिंह घर के आंगन में बैठे थे। तभी वार्टर वर्क्स कॉलोनी निवासी रोहित, मोहिन, नन्नू, पवन, लुक्का, काका व अखिल घर के बाहर घूम रहे थे। युवक सीटी बजा रहे थे। गणेश ने सीटी बजाने से रोका तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसी बात को लेकर गाली-गलौच और कहासुनी हो गई। आरोप है कि सातों युवकों ने घर में घुसकर गणेश प्रताप सिंह पर हमला कर दिया। झगड़े में गणेश प्रताप के अलावा पड़ोसी प्रभजोत सिंह, प्रमोद आदि घायल हो गए। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह धामी ने बताया कि रोहित, मोहिन, नन्नू, पवन, लुक्का, काका व अखिल निवासीगण वाटर वर्क्स कॉलोनी, शिवलोक रानीपुर हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।