हाथरस की बेटी को मिले न्याय-योगाचार्य बबीता
हरिद्वार। छनमन कैप चेरिटेबल ट्रस्ट की योगाचार्य बबीता ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि हाथरस की घटना को देश को झकझोर करने वाली घटना है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति देश के किसी भी राज्य में नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकारों को बेटियों के संरक्षण संवर्द्धन में कड़े कानून बनाने चाहिए। आदि अनादि काल से बालिकाएं देवी के रूप में पूजी जाती हैं। उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना की जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतना कम है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। बबीता ने कहा कि बेटियां देश का सम्मान हैं। जातपात को दरकिनार करते हुए देशवासियों को एक राय बनाते हुए दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए आगे आना होगा। योगाचार्य बबीता ने कहा कि देश भर में कन्याओं को उचित सम्मान दिलाने के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है। सरकारों को गंभीरता से कड़े कानून बनाकर बेटियों को संरक्षण देना होगा।