हाथरस में पांच लोगों ने वाल्मिीकि समाज की बेटी के साथ गैंगरेप करने के साथ उसके बर्बर अत्याचार किया
हरिद्वार। भारतीय वाल्मिीकि धर्म समाज के कार्यकर्ताओं ने यूपी के हाथरस के सामूहिक दुष्कर्म काण्ड के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दिए जाने की मांग को लेकर देवपुरा चैक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस दौरान भावाधस के प्रदेश सचिव वीर प्रिंस लोहट ने कहा कि हाथरस में पांच लोगों ने वाल्मिीकि समाज की बेटी के साथ गैंगरेप करने के साथ उसके बर्बर अत्याचार किया। दबंगों ने उसकी जीभ काटने के साथ रीढ़ व गर्दन की हड्डी तक तोड़ दी। घटना को कई दिन बीत जाने के बाद यूपी की योगी सरकार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। उन्होंने कहा कि यूपी में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लड़कियों व महिलाओं को सुरक्षा देने में यूपी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। यदि जल्द ही हाथरस काण्ड के दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वाल्मिीकि समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। प्रदेश सहकन्वीनर वीर सुरेंद्र मंगोलिया ने कहा कि यूपी में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। सरकार दलित समाज को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। यूपी सरकार जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। वरना वाल्मिीकि समाज पूरे देश में आंदोलन करने को विवश होगा। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में हंसराज कटारिया, वीर विकेश कुकार, वीर नीटू द्रविड़, वीर मुकेश चंचल, नीतू डोंगरा, विपिन घावरी, संजय बिरला, दीपक कांगड़ा आदि सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।