कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से भेंटवार्ता कर गुजरात, मुंबई, पंजाब से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही खोले जाने का ज्ञापन प्रेषित
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री विशाल गर्ग के संयोजन में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से भेंटवार्ता कर गुजरात, मुंबई, पंजाब से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही खोले जाने का ज्ञापन प्रेषित किया। प्रेमनगर आश्रम में पहुंचे व्यापारियों के साथ ट्रैवल्स व्यवसायियों ने भी व्यापारिक दृष्टि से ट्रेनों की आवाजाही शुरू करने की मांग की। जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते कई माह से व्यापारियों का रोजगार चैपट हो चुका है। धर्मनगरी के व्यापारियों का रोजगार पर्यटन पर ही निर्भर है। बाहरी राज्यों की ट्रेनों की आवाजाही सुचारू नहीं होने से बाहरी राज्यों के यात्री धर्मनगरी में नहीं पहुंच पा रहे हैं। बाजार सुनसान हैं। कोरोना संक्रमण के चलते आम जनमानस में तरह तरह का भ्रम भी बना हुआ है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से अनलाॅक में की जा रही प्रक्रियाओं को सरल करने के साथ साथ गुजराज, मुंबई, पंजाब की ट्रेनों की आवाजाही की मांग की साथ ही चारधाम यात्रा को भी सुचारू रूप से लागू कराने की मांग की। उत्तराखण्ड के निवासियों का कारोबार पर्यटन पर निर्भर है। सरकार को गंभीरता से व्यापारियों की माली हालत को सुधारने के प्रयास करने चाहिए। ट्रैवल्स व्यवसायी राकेश गोयल ने कहा कि बाहरी राज्यों से यात्री प्रदेश में नहीं आ पा रहा है। वाहनों के चालकों के अलावा टैक्स, बैंक ब्याज, देने पड़ते हैं। कामधंधा बंद होने के कारण ट्रैवल्स व्यवसायी आर्थिक परेशानियों को झेल रहे हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही खोले जाने की मांग की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि रेल मंत्री व गृह मंत्री को ट्रेनों की आवाजाही को लेकर पत्र लिखकर अवगत कराकर समस्या का समाधान कराने का प्रयास तेजी के साथ किया जाएगा। इस दौरान हरमोहन तनेजा, सुनील प्रजापति, कर्मेन्द्र सैनी आदि ने भी अपनी समस्याओं से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को अवगत कराया।