किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब,मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्रान्गर्त धनपुरा से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिवार वालों ने दूसरे समुदाय के युवक पर बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी घर से जाने के बाद लापता हो गई। परिवार वालों ने आस-पास उसकी तलाश की, पर कुछ पता नहीं चल पाया। जानकारी जुटाने पर पता चला कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक भी घर से गायब है। तब परिवार ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें युवक पर उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने और अपहरण करने का आरोप लगाया है। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस हरकत में आ गई। तहरीर के आधार पर आरोपित युवक दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि किशोरी के चाचा की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर दोनों की तलाश की जा रही है।