क्षत्रिय संगठनों के पदाधिकारियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए महापंचायत का एलान किया
हरिद्वार। मेला अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके सिंह के घर में घुसकर मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। क्षत्रिय संगठनों के पदाधिकारियों ने डॉ. एचके सिंह के घर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए महापंचायत का एलान किया। शिवलोक कॉलोनी निवासी डॉ. एचके सिंह के घर के बाहर कुछ युवक घूम रहे थे। उनके भतीजे गणेश प्रताप सिंह ने मना किया तो युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की। बीच बचाव कराने आए पड़ोसियों को भी पीटा गया। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपित रोहित, मोहिन, नन्नू, पवन, लुक्का, काका व अखिल निवासीगण वार्टर वर्क्स कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में मंगलवार को क्षत्रिय समाज हरिद्वार के सरंक्षक बलराम चैहान, श्रमिक नेता राजवीर सिंह चैहान, अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष यशपाल राणा, क्षत्रिय कल्याण महासभा हरिद्वार के रविद्र चैहान सहित अन्य ने डॉ. एचके सिंह के घर जाकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल्द हमलावर गिरफ्तार नहीं किए गए तो महापंचायत बुलाकर आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। वहीं रानीपुर कोतवाल योगेश सिंह देव का कहना है कि हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।