महिला ने फाॅसी लगाकर दे दी जान,पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में महिला ने फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मृतका चमोली की रहने वाली बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। महिला के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार संगीता (30) पत्नी रघुवीर निवासी गढ़सीरा ग्वाड़ जनपद चमोली बीते मंगलवार रात को हरिद्वार के रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक गेस्ट हाउस के एक कमरे में रुकी थी। बुधवार को कमरे का दरवाजा नही खुलने पर किसी अनहोनी की आशंका में गेस्ट हाउस प्रबंधक ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची ने देखा तो कमरे का दरबाजा अन्दर से बंद था, आनन-फानन में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर महिला फांसी के फंदे में लटकी मिली। पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को महिला के पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है। जिसके माध्यम से पुलिस ने महिला के पति रघुवीर से संपर्क किया है। मृतका का पति हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। सुसाइड नोट नही मिलने के कारण आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पा रहा है। प्राथमिक जानकारी में सामने आ रहा है कि आपसी विवाद के कारण ही महिला ने आत्महत्या की है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पति से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा