प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं का किया लोकापर्ण

हरिद्वार। प्रधानमंत्री ने नमामि गंगे परियोजनाओं का उल्लेख करते हुये उन्होंने इसके लिये सभी को बधाई दी। विभिन्न नमामि गंगे परियोजनाओं-जगजीतपुर में 230 करोड़ रूपये की लागत से बना 68 एम.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी., 20 करोड़ रूपये की लागत से बना 27 एम.एल.डी. क्षमता का अपग्रेडेशन एस.टी.पी., सराय में 13 करोड़ रूपये की लागत से बना 18 एम.एल.डी. क्षमता का अपग्रेडेशन एस.टी.पी., चण्डीघाट में गंगा के संरक्षण एवं जैव विविधता को प्रदर्शित करता ’गंगा संग्रहालय’, 158 करोड़ रूपये की लागत से बना 26 एमएलडी क्षमता का एस.टी.पी.,लकड़घाट ऋषिकेश, 41 करोड़ रूपये की लागत से बना 7.5 एम.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी., चन्द्रेश्वर नगर मुनिकीरेती, 39 करोड़ रूपये की लागत से बना 5 एल.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी. चोरपानी मुनीकीरेती, 19 करोड़ रूपये की लागत से बने 1.01 एम.एल.डी. क्षमता के एस.टी.पी., बदी्रनाथ का वर्चुअल लोकार्पण किया।