राशन कार्डो को बनाने में विलम्ब करने का आरोप लगा सुराज सेवा दल ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। के राशन राशन कार्डों को समय पर न बनाए जाने पर आक्रोशित सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने खाद्य पूर्ति कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और राशन कार्डो को शीघ्र बनाए जाने हेतु खाद्य आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन दिया।  इस दौरान सुराज सेवादल के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के राज में गरीब जनता असहाय और लाचार हो चुकी है क्योंकि भाजपा की मोदी सरकार के कार्यकाल में लोगों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही है उन्होंने बताया कि पिछले 2 माह पहले  कुछ स्थानीय लोगों के राशन कार्ड बनाने हेतु जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय में फार्म जमा किए गए थे  लेकिन अधिकारियों द्वारा अभी तक राशन कार्ड को लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिस  संबंध में  खाद्य आपूर्ति कार्यालय पर दो तीन बार संपर्क भी किया गया  लेकिन कर्मचारियों से राशन कार्ड के बारे में पूछे जाने पर सही जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी गरीब लोगों की नहीं सुन रहा है चाहे वह राशन कार्ड संबंधी हो या कोई अन्य समस्याएं।  जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्ट हो चुके हैं,ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों को निष्ठावान भाव से निभाने में असक्षम है। राजकुमार सिंह ने बताया कि राशन की दुकानों पर बड़ी धांधली हो रही है राशन आने के उपरांत डीलर मुश्किल से एक या 2 दिन ही दुकान खोलते हैं बाकी जनता को कह दिया जाता है कि राशन समाप्त हो चुका है। मीडिया प्रभारी ज्योति पवार ने कहा कि अगर अधिकारियों द्वारा राशन कार्ड के मामले में शीघ्र अतिशीघ्र कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो स्वराज सेवादल एक बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान संदीप शर्मा, अंकुर, गोविंद, शिवम राणा ,सीमा, विवेकानंद ,रवि,मल्होत्रा  मुकेश सैनी, संजीव ,धर्मवीर चैहान, ओम प्रकाश, गिरीश आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।