साढे चार लाख रुपये हड़पने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 4.50 लाख रुपये हड़पने के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर प्रद्युमन अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले भी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक रंजीत कुमार पुत्र गजानंद निवासी रेलवे कॉलोनी झंडा ग्राउंड हरिद्वार ने शिकायत कर बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने प्रद्युमन अग्रवाल से जमालपुर कला कनखल से एक प्लॉट का सौदा 4.50 लाख में किया था। लेकिन प्रॉपर्टी डीलर ने इसकी रजिस्ट्री आज तक नहीं की। 3 साल तक पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तरों में चक्कर काटते रहे। आखिरकार कोर्ट के आदेश पर बुधवार की शाम पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। कार्यवाहक थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।