सड़कों की दुर्दशा से नाराज व्यापारियों ने की लोक निर्माण के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरिद्वार। सड़कों की दुर्दशा से खफा महानगर व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में पीडब्लयूडी के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुनील सेठी ने कहा कि शहर की सभी सड़कें खुदी पड़ी हैं। सड़कों में बने गहरे गड्डो की वजह से रोजाना जनता चोटिल हो रही है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। टूटी फूटी सड़कों पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया। भूमिगत बिजली व गैस लाइन के कार्यो के चलते पूरे शहर की सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है। कई जगह जहां कार्य पूरा होने के बावजूद सड़कों को ठीक नहीं किया जा रहा है। जिससे जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़े बैठे है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। मायापुर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया एवं जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से भूमिगत विद्युत व गैस लाईन योजना के तहत अनियोजित तरीके कार्यो की वजह से जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि सड़क पर पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। कुम्भ मेला शुरू होने में समय बेहद कम रह गया है। ऐसे में सड़कों की मरम्मत ना होना कुंभ कार्यो की असलियत बता रहा है। यदि जल्द से जल्द सड़कांे की मरम्मत ओर गड्डो को नही भरा गया तो लोनिवि के कार्यलय पर धरना दिया जाएगा। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से पंकज माटा, मनोज कुमार आदित्य, मुकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजेश भाटिया, अमित गर्ग, पीयूष चैधरी, शाहनवाज कुरैशी कपिल कुमार, तरुण व्यास, दीपक पांडेय, देवेन्द्र आहूजा, संजय कुमार, अरुण शर्मा, राहुल चैहान, मुकेश अरोड़ा, राजेश शर्मा, राजेश सुखीजा, कपिल अरोड़ा, प्रीतम सिंह आदि शामिल रहे।