श्री अग्रसेन महासभा की कार्यकारिणी गठित

हरिद्वार। श्री अग्रसेन महासभा की मध्य हरिद्वार कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा.हर्षवर्द्धन जैन ने कहा कि समाज संगठित होकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करेगा। प्रत्येक नागरिक को उचित सम्मान दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश महासचिव संगठन डा.विशाल गर्ग ने कहा कि अग्रसेन महासभा सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर अपना योगदान देती चली आ रही है। वैश्य एकता के बल पर ही औद्योगिक क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार मुहैया कराना, पारिवारिक विवाह मिलन समारोह लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। विशाल गर्ग ने कहा कि अग्रसेन महासभा के तत्वाधान में गंगा स्वच्छता, निर्मलता को लेकर भी कार्य किए जा रहे हैं। गंगा को निर्मल स्वच्छ बनाए रखना समाज की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि समाज द्वारा स्वास्थ्य कैम्प, कन्या भू्रण हत्या, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, रक्तदान आदि को लेकर भी प्रेरित किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा.पूनम गुप्ता व संचालन तेज प्रकाश साहू ने किया। नवगठित कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन जैन, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर पूनम गुप्ता प्रदेश महासचिव डॉ विशाल गर्ग, प्रदीप मेहता प्रदेश कोषाध्यक्ष, कमल कुमार अग्रवाल प्रदेश महाकोषाध्यक्ष, मुकेश वाष्र्णेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विकास अग्रवाल, विपिन गुप्ता प्रदेश उपसचिव, गजेंद्र सिंगल प्रदेश संयोजक एवं प्रवक्ता, तेज प्रकाश साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी,राजेंद्र जिंदल प्रदेश विधि सलाहकार मंत्री, नितिन अग्रवाल, पुनीत कुमार, रजत जैन, शरद गुप्ता, संगठन मंत्री मोहित अग्रवाल, हरिद्वार अध्यक्ष नमन अग्रवाल, कनखल अध्यक्ष मनीष गुप्ता आदि शामिल हैं।