स्कैप चैनल सम्बन्धी अध्यादेश को खत्म करने की मांग को लेकर धरना जारी
हरिद्वार। हर की पैड़ी पर प्रवाहित गंगा को गंगा घोषित करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों का धरना लगातार नौवे दिन भी जारी रहा। हर की पैड़ी पर तीर्थ पुरोहितों के द्वारा स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की मांग को लेकर जारी धरने के नौवें दिन मंगलवार को विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता विरेंद्र कीर्तिपाल ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया। उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत, हिंदू नेता चरनजीत पहावा ने भी अपना समर्थन पत्र सौंपा। सौरभ सिखौला ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के साथ शहर भर से बड़ों, महिलाओं व बच्चों ने भी अपने हस्त लिखित समर्थन पत्र भेजने शुरू कर दिए हैं। धरना स्थल पर विरेंद्र कीर्तिपाल, सौरभ सिखौला, अनमोल वशिष्ठ, अनिल कौशिक, प्रदीप निगारे, उमाशंकर वशिष्ठ, मोहित गोस्वामी शिवांश शर्मा, सिद्धार्थ त्रिपाठी, चंदन जगता, पुरुषोत्तम पचभैय्या, अभिषेक भगत, तुषार शर्मा, मनोज लुतिये, धीरज पचभैय्या, चंदन जगता, सुशील दत, अभिषेक वशिष्ठ आदि तीर्थ पुरोहित शामिल हुए।