टूटी पेजयल लाइन की मरम्मत न होने से नाराज भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। ऋषिकुल मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण के चलते छह दिन पहले टूटी पेजयल लाइन की मरम्मत न होने से नाराज भाजपा पार्षदों ने निर्माण स्थल पर जाकर कार्य बंद कराते हुए प्रदर्शन किया। लाइन ठीक होने पर ही कार्य शुरू करने की हिदायत दी। इसके साथ ही लोनिवि के अधिकारियों से मिले। स्थानीय भाजपा पार्षद ललित रावत ने कहा कि ऋषिकुल नाला निर्माण के दौरान पेयजल लाइन छह दिन पहले टूट गई थी। जिससे लगातार पानी बह रहा था। बार-बार ठेकेदार को कहने के बावजूद लाइन ठीक नहीं कराई गई। लाइन ठीक न होने से पानी के लो-प्रेशर की समस्या खड़ी हो रही थी। मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाते हुए पहले पेयजल लाइन की मरम्मत करने के लिए कहा गया। पार्षद विनीत जौली, विकास कुमार ने कहा कि मरम्मत को लेकर ठेकेदार हीलाहवाली कर रहे हैं। विवेक उनियाल ने कहा कि कई दिन पहले लाइन टूट गई थी। लेकिन मरम्मत को लेकर ठेकेदार लापरवाही बरतते रहे। प्रदर्शन के बाद एक पार्षद प्रतिनिधि मंडल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलकर शिकायत की। आगे से इस तरह से लापरवाही बरतने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा नेता राकेश नौटियाल, सुभाष भारद्वाज, शुभम, गोविंद, राजपाल, सोनू गिरी, अमर सिंह, अनुज, मनोज राणा नंदू ,लक्ष्मण, मनोज, विपिन, प्रदीप, भूरा, पंकज, विकास आदि शामिल रहे।