वरिष्ठ नागरिक संगठन ने की मांग भेल चिकित्सालय में हो सुधार

हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने भेल चिकित्सालय में व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है। भेल अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने बताया कि पंजीकरण केंद्र की खिड़की नंबर 3 पर 70 वर्षीय रोगियों के पंजीकरण की व्यवस्था की गई थी। वर्तमान में खिड़की पर कम आयु वाले रोगी पंजीकरण कराने करा रहे हैं। इस कारण 70 वर्ष आयु के रोगी पंजीकरण से वंचित रह जाते हैं। बुजुर्ग मरीजों को हो रही परेशानी को देखत हुए व्यवस्था पुनः लागू की जाए। मुख्य चिकित्सालय भेल पर आने जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की कोई सुविधा नहीं है। बुजुर्ग रोगियों को पंजीकरण से मुक्त कर बिना पंजीकरण के चिकित्सक से परामर्श और दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ताकि वरिष्ठ रोगियों को सुविधा मिल सके। पंजीकरण केंद्र पर बॉक्स की व्यवस्था की गई है। ताकि पंजीकरण  से वंचित रोगियों को अगले दिन पंजीकरण में वरीयता मिल सके। लेकिन यह व्यवस्था अब तक शुरू नहीं की गई है। पंजीकरण सुविधा के लिए इस व्यवस्था का होना बहुत जरूरी है। ज्ञापन सौंपने वालों में ताराचंद धीमान, आरएल सिंघल, एसपीएस भास्कर, एनसी काला, प्रेम कुमार, श्याम सिंह, विद्यासागर गुप्ता, पीसी धीमान, योगेंद्र राणा, हरिदयाल अरोड़ा, शिवचरण, भोपाल सिंह, बीएस मित्तल, एसएन बत्रा आदि शामिल रहे।