युवाओं को अपने विवेक व क्षमता पर विश्वास करना चाहिए- ज्योतिषाचार्य आकर्षराज
हरिद्वार। स्वामी नारायण सेवा मिशन के संस्थापक विश्वास सक्सेना व अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आकर्षराज के आगमन पर संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर व फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ज्योतिषाचार्य आकर्षराज ने कहा कि आज के परिवेश में ज्योतिष विद्या देश ही नहीं विदेशों में भी अपनायी जा रही है। अपनी जिज्ञासाओं को लेकर समाज भ्रम की स्थिति में रहता है। ऐसे में विवेक व बुद्धि से आम जनमानस को कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही कोरोना काल समाप्त होगा। युवाओं को अपने विवेक व क्षमता पर विश्वास करना चाहिए। धैर्य बनाए रखें स्थिति जल्द ही सामान्य होने वाली है। आकर्ष राज ने कहा कि जीवन में कई तरह के उतार चढ़ाव आते हैं दृढ़ता से उनका सामना करने की आवश्यकता है। ज्योतिष विद्या पौराणिक काल से भारतवर्ष में अपनायी जाती है। आज के परिवेश में भी ज्योतिष विद्या अपनी पूरी पकड़ बनाए हुए है। स्वामी नारायण सेवा मिशन के संस्थापक विश्वास सक्सेना ने आकर्षराज की ज्योतिषा विद्या पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आकर्षराज ज्योतिष विद्या में पारंगत हैं। इस अवसर पर कुलदीप मेहंदीरत्ता, श्वेता, निशा, राजेश वर्मा, राजेश, अदिती आदि ने भी आकर्षराज का स्वागत किया।