25नये कोविड मरीजों की पहचान,दस हजार से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार
हरिद्वार। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्रतार धीमी गति से जारी है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 25 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10057 हो गई है। दूसरी ओर दस हजार से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद में एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर 04 पर आ गयी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार शुक्रवार को 04 कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अभी भी 10325 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 70 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। शुक्रवार को 2261 लोगों के सैंपल कोविड 19 जांच के लिए भेजे गये। जनपद से अब तक 163765 लोगों के सैंपल लिये जा चुके है। जिनमें से 153426 सैंपल की रिर्पोट आ चुकी है। अभी भी 10325 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। फिलहाल जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 04 हो गयी है। शुक्रवार को हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 7, बहादराबाद क्षेत्र से 5,रूड़की से 8,लक्सर क्षेत्र से 2 लोगों के पाॅजिटिव की पहचान के अलावा अन्य राज्यों के 3 लोगों की पहचान पाॅजिटिव के रूप में की गई।