अनियंत्रित होकर स्कूटी पलटने से मुरादाबाद निवासी युवक की मौत
हरिद्वार। नगर कोतवाली के पुराना औद्योगिक क्षेत्र के हिल बाईपास मार्ग पर स्कूटर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। हादसे में स्कूटर सवार कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मंझोली मुरादाबाद निवासी विष्णु उर्फ बंटी (26) पुत्र पप्पू अपने ससुराल वाल्मीकि बस्ती बिल्वेकश्वर कॉलोनी के पास में रह रहा था। विष्णु पुराना औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करा रहा था। मंगलवार रात को विष्णु स्कूटर से कंपनी जा रहा था। हिल बाईपास मार्ग पर अचानक रात को स्कूटर अनियंत्रित हो गया और कर्मचारी सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने कर्मचारी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बीते काफी समय से विष्णु हरिद्वार में ही रह रहा था। बताया जा रहा है कि कर्मचारी के सिर और शरीर पर कई जगह चोटें लगी थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।