बीएड प्रशिक्षित महासंघ की मांग ज्येष्ठता के आधार पर हो शिक्षकों की नियुक्ति

हरिद्वार। बीएड प्रशिक्षित महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को रानीपुर विधायक आदेश चैहान से मुलाकात की। संगठन ने ज्ञापन देकर मांग की है कि प्रदेश में सहायक अध्यापकों के चार हजार रिक्त पदों पर बीएड प्रशिक्षण वर्ष की ज्येष्ठता और गुणांकों के आधार पर विज्ञप्ति जारी की जाए। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने मुख्यमंत्री तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिलाया है। रानीपुर विधायक आदेश चैहान से मुलाकात करते हुए संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि साल 2011 और 2013 में टीईटी पास करने वाले बीएड प्रशिक्षितों के टीईटी प्रमाण पत्र की सात वर्ष की वैधता जल्द पूरी होने जा रही है, जिससे प्रदेश भर के बीएड प्रशिक्षित निराशा में हैं। इसलिए प्रदेश में खाली पड़े सहायक अध्यापकों के चार हजार पदों पर बीएड प्रशिक्षण वर्ष की ज्येष्ठता और गुणांकों के आधार पर विज्ञप्ति जारी की जानी चाहिए। जिससे प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में नौनिहालों को योग्य शिक्षक मिल सकें और प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को भी नौकरी का अवसर मिले। प्रतिनिधिमंडल में सुनील कुमार, पंकज, दीपक आदि मौजूद रहे। रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह इस बारे में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूरी स्थिति से अवगत कराएं। बीएड प्रशिक्षितों के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।