भेल के निजीकरण के विरोध में व्यापारी नेता ने किया परिक्रमा

हरिद्वार। भेल का निजीकरण किए जाने के प्रयासों के विरोध में प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने नंगे पांव भेल की परिक्रमा कर सत्याग्रह किया। फाउंड्री गेट से शुरू हुई सत्याग्रह परिक्रमा वापस फाउंड्री गेट पर संपन हुई। इस अवसर पर संजीव चैधरी ने कहा कि भेल भारत की शान है। महारत्न कंपनियों में शुमार भेल हरिद्वार की आत्मा में बसता है। यदि भेल का निजीकरण किया गया तो वे किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। निजीकरण के प्रयासों के तहत हमेशा लाभ में रहने वाले भेल को काम देने के बजाए निजी कंपनियों को काम दिया जा रहा है। निजीकरण के प्रयासें के तहत बैरियरों से सीआईएसएफ के जवानो को भी हटा लिया गया है। जिससे स्पष्ट है कि भेल को बेचने की तैयारी चल रही है। हजारों परिवारो की आजीविका और भावनाएं भेल के साथ जुड़ी हुई है। चैधरी ने कहा कि बहुत गौरव की बात है की भेल हरिद्वार शहर में है। उन्होंने प्रधानमंत्री मांग करते हुए कहा कि लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए भेल का निजीकरण ना किया जाए। भेल की प्रगति के लिए काम दिया जाए। चैधरी ने कहा कि निजीकरण देश के लिए अच्छा नहीं है। इससे आने वाले समय में देश को आर्थिक नुकसान झेलना होगा। सुरेश मखीजा, अरविन्द चैधरी, संजीव कुमार, विभास सिन्हा, अशोक उपाध्याय, जतिन हांडा, राजू ठाकुर, दिनेश धीमान व हेमंत कश्यप आदि मौजूद रहे।