बुजुर्ग महिला से चेन लूट के मामले का खुलासा दो आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आर्यनगर में बुजुर्ग महिला से चेन स्चेनिंग के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने की चेन बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्रतार आरोपियांे में एक आरोपी चेन स्नेचिंग के मामले मे पूर्व में भी जेल जा चुका है। गौरतलब है कि ज्वालापुर के आर्यनगर में बुधवार को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ज्वालापुर के आर्यनगर में निवासी मालती की चेन लूट ली थी। चेन लूटने वाले दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों का हुलिया पहचानने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गुरुवार को पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और आर्यनगर से रानीपुर मोड के बीच कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने व मुखबिर की सूचना के बाद दो सदिंग्ध को काले रंग की स्कूटी के साथ जाते हुए शिवमूर्ति के निकट हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार स्कूटी सवारों ने अपना नाम मोन्टी धीमान उर्फ विक्रान्त धीमान पुत्र शिवकुमार उम्र 26 वर्ष,निवासी पूर्वी नाथनगर कोतवाली ज्वालापुर व आशू चैधरी पुत्र हरपाल चैधरी उम्र 25 निवासी निकट बूढ़ीमाता मन्दिर हनुमन्तपुरम कोलोनी कोतवाली ज्वालापुर बताया। बाद में पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के बाद दोनो ने आर्यनगर में बुर्जुग महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर सोने की चेन बरामद करते हुए यूके08एई-1991 स्कूटी भी बरामद कर ली है। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी,एसएसआई सुनील रावत,दरोगा लक्ष्मी प्रसाद,चरण सिंह के अलावा सिपाही निर्मल,अमजद,हेमन्त कुमार व मनमोहन शामिल रहे।