बुजुर्ग से चेन लूट के मामले में अज्ञात बदमाशों के ख्लिाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर के आर्यनगर में महिला की चेन लूटने वाले दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने उनका हुलिया पहचानने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। कनखल में चेन स्नेचरों ने करीब डेढ़ महीने से आतंक मचाया है। स्नेचरों ने कनखल में चार और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक घटना को अंजाम दिया है। बुधवार को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ज्वालापुर के आर्यनगर में निवासी मालती की चेन लूट ली थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और आर्यनगर से रानीपुर मोड के बीच कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। बदमाशों और स्कूटी के हुलिये की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। ज्वालापुर कोतवाली प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चेन स्नेचरों की तलाश शुरू कर दी गई है।