चैकीदार के तौर पर रहने वाला युवक ढाई लाख से अधिक लेकर फरार

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में घर की रखवाली करने के लिए नियुक्त युवक ने किरायेदारों से 2.54 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। मकान मालिक की शिकायत रानीपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक शिवालिक नगर निवासी इकबाल सिंह पुत्र कतार सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीते कुछ समय पहले उन्होंने अपने शिवालिक नगर स्थित घर की रखवाली करने के लिए मसूदपुर वसंतकुंज दिल्ली निवासी तुकई बनिक पुत्र गोपाल बनिक रखवाली के लिए रखा था। जबकि घर में कई किरायेदार भी रखे हुए थे। आरोप है कि वह घर से बाहर गए हुए थे। किरायेदारों से तुकई ने अगस्त, सितंबर और अक्तूबर का 2.54 लाख रुपये किराया लिया। बताया जाता है कि आरोपी युवकबुधवार के दिन में फरार हो गया। यह किराया कई किरायेदारों से लिया गया था। गुरुवार को जब मामला सामने आया तो मकान मालिक ने इसकी शिकायत रानीपुर पुलिस में की। बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।