छात्रा की हत्यारोपी को जल्द मौत की सजा देने की मांग को लेकर अभाविप का प्रदर्शन
हरिद्वार। हरियाणा के बल्लभगढ़ में छात्रा की सरेराह हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चैक पर आरोपियों का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द से जल्द मौत की सजा देने की मांग की। परिषद की सह संगठन मंत्री काजल थापा ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुई छात्रा की हत्या पर हरियाणा सरकार से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की। कहा कि हमारी बहन-बेटियों के साथ भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो इसके लिए भी सरकारें कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ कुछ ऐसा करें कि आरोपी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचें। नगर मंत्री अमन कुशवाहा ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाकर समाज को एक संदेश देना चाहिए, ताकि अन्य बेटियां ऐसे लोगों की विकृत मानसिकता का शिकार होने से बच सके। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत, प्रदेश सह मंत्री चर्चित बालियन, जिला संयोजक राहुल चैधरी, नगर सह मंत्री आदर्श, नगर संगठन मंत्री ईशा बदरवाल, नगर सह मंत्री साक्षी, नगर इंटर कॉलेज प्रमुख तुषार सक्सेना, अभिनव तिवारी, ऋषभ ठाकुर, आकाश कन्हैया, करण भारद्वाज, शिवा कश्यप, हिमांशु, सुमित, रोहित, सौरभ, अर्चित, अभिषेक , शिवांशु, चिन्मय, नितेश, गोलू, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।