चोरी की स्कूटी के साथ एक आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने चुरायी गयी स्कूटी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि गत दिनों राजघाट निवासी सुनीता वर्मा की स्कूटी चोरी कर ली गयी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद वाहन चोरों की तलाश में लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर श्रीयंत्र मंदिर के सामने चोरी की गयी स्कूटी सहित आरोपी मनीष कुमार पुत्र महीपाल सिंह निवासी कनखल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ई रिक्शा चलाता है तथा शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वह पूर्व में भी अवैध शराब बिक्री के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई चंद्रमोहन सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, आशीष, सुनील शर्मा शूरवीर सिंह आदि शामिल रहे।