चोरी की योजनाते हुए दो गिरफ्तार,अवैध शराब के साथ एक गिरफ्रत में

हरिद्वार। मादक पदार्थो तथा अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए थाना कनखल द्वार गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खोखरा तिराहा जमालपुर के पास से जमालपुर निवासी शिवकुमार को देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से देशी शराब के 34 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी को पहले भी अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। दूसरी और थाना पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी की योजना बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आला नकब, लोहा काटने की ब्लेड, हथोड़ा आदि बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान जगजीतपुर क्षेत्र के राजागार्डन में एक दुकान के समीप से चोरी की योजना बना रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बृजमोहन उर्फ बीके निवासी गोण्डा यूपी, हाल निवासी मांगेराम की पुलिया जगजीतपुर तथा विपिन शर्मा निवासी संजय नगर टिबड़ी बताए। दोनों आरोपियों के खिलाफ जिले के कई थानों में चोरी, आम्र्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट, जगजीतपुर चैकी इंचार्ज एसआई राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल पंचराम शर्मा व जयपाल सिंह शामिल रहे।