दर्जनों युवाओं ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता

हरिद्वार। जटवाड़ा पुल स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्जनों युवकों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल हुए युवाओं का लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, सपा जिला अध्यक्ष साजिद असारी ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। चंद्रशेखर यादव ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सपा की नीतियों का प्रचार करें। जाति धर्म की राजनीति करने वाली पाटियों से सावधान रहने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सपा समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाला दल है। आने वाले पंचायत चुनाव में सपा जनपद की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। बसपा अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा व बसपा की मिलीभगत का पूरी तरह खुलासा हो चुका है। बसपा प्रमुख मायावती हमेशा ही भाजपा का समर्थन करती रही हैं। जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी ने कहा कि सपा सभी वर्गो का समान रूप से विकास करने में विश्वास रखती है। जात पात धर्म के भेदभाव को दरकिनार कर पार्टी सभी वर्गो का विश्वास अर्जित कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों को समाज के समक्ष रखने का दायित्व प्रत्येक कायकर्ता को निभाना होगा। एक दर्जन से अधिक युवाओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। युवाओं को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान नदीम सलमानी प्रवक्ता मनोनीत किया गया। सदस्यता लेने वालों में आस मोहम्मद, सत्यम, चांद, अरमान, इकराम, दिलशाद, नाजिम अंसारी, कय्यूम, अब्बास अली, डा.नसरूद्दीन, नितिन यादव आदि शामिल रहे। इस दौरान श्रवण शंखधर, लवदत्ता, मंगता हसन आदि ने भी स्वागत करते हुए बधाई दी।