देशी शराब के साथ एक दबोचा

हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस ने देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी शराब के 48 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान राजपूत धर्मशाला के समीप अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब के पव्वे सप्लाई करने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से देशी शराब के 48 पव्वे बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम राजकुमार उर्फ पाटू पुत्र टीकम सिंह निवासी भेल सेक्टर-4 बताया। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया।