दिल्ली की कंपनी ने रकम लेकर नही दी मशीनें,एक करोड़ से अधिक का ठगी का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। शहर में सिटी हॉस्पिटल से 1.2 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अस्पताल से जुड़ी मशीनें सप्लाई करने वाली दिल्ली की एक कंपनी ने अस्पताल प्रबंधन से इकरारनामा करते हुए रकम तो जमा करा ली, लेकिन मशीन की डिलीवरी नहीं दी। अब पैसे मांगने पर धमकी भी दी जा रही है। फिलहाल, मामले को लेकर ज्वालापुर कोतवाली में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक सिटी हॉस्पिटल के संचालक एसके कपूर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले पैनल कैथलैब मशीन खरीदनी थी। इस सिलसिले में उनका संपर्क दिल्ली की मैट्रिक्स हेल्थ केयर इंडिया के प्रोपराइटर अशोक कुमार से हुआ। 1.85 करोड़ रुपये में मशीन का सौदा तय होने पर कंपनी ने 20 जुलाई 2019 को अस्पताल प्रबंधन के साथ एक इकरार नामा किया। इसके बाद अस्पताल ने कंपनी के खाते में एक करोड़ 18.5 लाख रुपये जमा करा दिए। दिसंबर 2019 तक मशीन उपलब्ध कराने का वादा किया गया था। लेकिन जनवरी 2020 में अशोक ने मशीन देने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि वह आगे किसी दूसरे कंपनी को मशीन का ऑर्डर दे चुका है। बार-बार तकाजा करने पर अशोक ने 16 लाख रुपये सिटी हॉस्पिटल को लौटा दिए। बाकी 1.2 करोड़ रुपये नहीं लौटाए गए। आरोप है कि रकम मांगने पर धमकी दी जा रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि सिटी हॉस्पिटल संचालक की तहरीर पर अशोक कुमार प्रोपराइटर मैट्रिक्स हेल्थ केयर इंडिया निकट कडकडूमा मेट्रो स्टेशन दिल्ली निवासी सेक्टर 18 नोएडा के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।