एटक यूनियन के पास मजदूर वर्ग के त्याग, संघर्ष एवं बलिदानों का एक स्वर्णिम इतिहास
हरिद्वार। भेल हरिद्वार में एटक, हीप और सीएफएफपी द्वारा लुम्बा नागर भवन सेक्टर 5 में केंद्रीय ट्रेड यूनियन की स्थापना समारोह शनिवार को मनाया गया। इस दौरान एटक के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव गुरदास दास गुप्ता को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। एटक, हीप के महामंत्री संदीप चैधरी ने कहा कि एटक यूनियन के पास मजदूर वर्ग के त्याग, संघर्ष एवं बलिदानों का एक स्वर्णिम इतिहास है। आज का दिन पूरे भारतवर्ष के मजदूरों के लिये गौरव का दिन है। आज देश के अन्दर ट्रेड यूनियन आंदोलन को 100 वर्ष पूर्ण हो गये है। एटक, सीएफएफपी के महामंत्री सौरभ त्यागी ने कहा कि एटक वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स विश्व मजदूर महासंघ से संबद्ध है। प्रख्यात स्वराज्यवादी नेता सीआर दास ने एटक के तीसरे एवं चैथे अधिवेशन की अध्यक्षता की। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, वीवी गिरी एवं सरोजिनी नायडू जैसे राष्ट्रवादी नेताओं ने एटक का प्रतिनिधित्व किया था। एटक, हीप के संरक्षक केपी सिंह ने कहा कि एटक यूनियन का उद्देश्य मजदूर वर्ग की आर्थिक और सामाजिक स्थितियों में सुधार करना है। एटक उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एमएस त्यागी ने एटक यूनियन स्थापना की जानकारी विस्तार से दी। इस दौरान एटक, हीप के अध्यक्ष मनमोहन कुमार, एटक सीएफएफपी के अध्यक्ष आईडी पन्त, जिलाध्यक्ष मुनरिका यादव, जिला महामंत्री दीपक शाण्डिल्य, रविप्रताप राय, अमृत रंजन, बब्लू त्यागी, विद्यासागर गुप्ता, एमएस वर्मा, टीके वर्मा, राम संजीवन, संतोष तिवारी, अशोक शर्मा, दीपक कुमार, गजेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।