गढ़वाल जोन के ट्रायल देहरादून में 1 व 2 नवम्बर
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ ््हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इन्द्र मोहन बड़थ्वाल ने बताया कि जिला हरिद्वार के अंडर 23 सम्भावित खिलाड़ियों का गढ़वाल जोन टारयल 1 व 2 नवम्बर को तनुष किकेट एकेडमी देहरादून में आयोजित होगा । उन्होंने कहा सभी चयनित खिलाडी 1 नवम्बर को सुबह 8-30 तनुष क्रिकेट एकेडमी देहरादून में समय पर पहुंचे।